गुरुग्राम में Gangstar के नाम पर मांगी 50 लाख की रंगदारी, आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे,मामला दर्ज

गुरुग्राम से एक मामला सामने आया है जहां व्यापारी से 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगने के मामले में गुड़गांव पुलिस ने एक आरोपी को काबू कर लिया है।

गुरुग्राम से एक मामला सामने आया है जहां व्यापारी से 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगने के मामले में गुड़गांव पुलिस ने एक आरोपी को काबू कर लिया है। आरोपी ने गैंगस्टर का नाम लेकर व्यापारी से रंगदारी मांगी और रुपए न देने पर उसे जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्त में ले कर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया है।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी को जुआ खेलने के लिए रुपयों की जरूरत थी जिसके कारण उसने यह रंगदारी मांगी थी। एसीपी क्राइम वरुण दहिया के मुताबिक, सेक्टर-50 थाना पुलिस को एक व्यक्ति ने बताया था कि उन्हें एक अज्ञात नंबर से मैसेज आया था जिसमें उनसे 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई। रुपए न देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। इस सूचना के बाद सेक्टर-50 थाना पुलिस सहित अपराध शाखा सेक्टर-31 हरकत में आई और पुलिस ने वेस्ट बंगाल के रहने वाले आरोपी को काबू कर लिया।

आरोपी से प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि उसे जुआ खेलने के लिए रुपयों की जरूरत थी। जिसके कारण उसने जल्दी रुपए कमाने के लिए व्यापारी का नंबर निकाला और उससे गैंगस्टर के नाम पर 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगी और रुपए न देने पर जान से मारने की धमकी दी। एसीपी की मानें तो आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। रिमांड के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

- विज्ञापन -

Latest News