Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

रेवाड़ी में प्रचंड गर्मी ने तोड़ा 20 साल का रिकॉर्ड, तापमान पहुंचा 46 डिग्री के पार

रेवाड़ी (महेंद्र भारती): जिले में गर्मी ने 20 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया हैं। सोमवार को एक बार फिर चिलचिलाती गर्मी ने लोगों का हाल-बेहाल कर दिया। सुबह 11 बजे से ही सड़कों पर सन्नाटा पसरा दिखाई देने लगा। दोपहर 12 बजे ही तापमान 46 डिग्री पर पहुंच गया। हालात ये हैं कि लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ डॉक्टर भी बेवजह दोपहर के समय घरों से बाहर नहीं निकलने की सलाह दे रहे हैं। दूसरी तरफ जबरदस्त गर्मी के चलते पेदार्थों जूस-शिकंजी की दुकानों पर अच्छी खासी भीड़ दिखाई दे रही हैं।

बता दें कि, एक दिन पहले अधिकतम तापमान 46. 2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। दोपहर के समय तेज धूप व लू के थपेड़े लोगों को खूब तपा रहे हैं। बाहर निकलते ही कुछ देर में ही गर्मी असहनीय हो जाती है। गर्म लू तो ऐसे लगती है, जैसे आग की लपटें आ रही हो। इसी तरह रात का पारा भी 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ हैं। मौसम पर नजर रखने वाले विशेषज्ञ की मानें तो मई माह में इस तरह की गर्मी 2004 में दिखाई दी थी। 20 साल बाद इस बार मई के 27 दिनों की बात करें तो हर दिन तापमान 40 डिग्री के पार ही बना रहा।

चर्म रोग विशेषज्ञ डा. भावना ने कहा कि इस टाइम के अंदर क्योंकि तापमान बहुत ज्यादा बढ़ रहा। बेवजह घर से बाहर ना निकले। घर के ऊपर अपने आप को तरोताजा रखें। ज्यादा से ज्यादा पानी पीएं। खीरे और फ्रूट का प्रयोग करें। कपड़े में कोटन का इस्तेमाल करें। बाहर जा रहे हैं तो कुछ खाकर जरूर निकले और पानी की बोतल भी साथ रखें। अपने आप को सूर्यदेव की तपीश से बचाकर रखे।

Exit mobile version