चंडीगढ़। कॉंग्रेस महासचिव और सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने शनिवार को कहा कि खाद न मिलने पर किसान की आत्महत्या की घटना हरियाणा सरकार के लिए शर्म की बात है। वह आज गांव भीखेवाला में आत्महत्या करने वाले किसान राम भगत के घर पर शोक व्यक्त करने पहुंचीं। उन्होंने परिजनों को सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि एक ओर जहां किसान डीएपी खाद के लिए आत्महत्या कर रहा है तो दूसरी ओर मुख्यमंत्री नायब सैनी दावा कर रहे हैं कि प्रदेश में डीएपी खाद की कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार को सेटेलाइट से पता चल जाता है कि कौन कहां पर पराली जला रहा है, लेकिन सरकार को खाद के लिए लगी लंबी लंबी कतारें दिखाई नहीं दे रही है। उन्होंने जानना चाहा कि अगर खाद है तो किसानों को मिल क्यों नहीं रही है, कौन डीएपी का बैग ब्लैक में बेच रहा है।
सैलजा कहा कि सरकार को ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए कि कोई किसान राम भगत की तरह कोई आत्मघाती कदम न उठाए। उन्होंने कहा कि खाद्य विक्रेताओं के गोदामों व स्टॉक की जांच होनी चाहिए, साथ ही अगर कोई खाद विक्रेता डीएपी या यूरिया का स्टॉक रखता है और किसानों को खाद देने से मना करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।