क्योंकि पिछले दो ढाई महीने से किसान बारिश का इंतजार कर रहे थे और अब किसानों का वो इंतजार खत्म हुआ। बारिश का सबसे ज्यादा लाभ गेहूं की फसल को होगा। अब गेहूं की फसल की पैदावार ज्यादा होगी।
वहीं अंबाला के कई इलाकों में ओलावृष्टि भी हुई जिसके कारण किसानों की फैसले भी खराब हुई है। किसानों को माने तो बारिश का फसलों को लाभ हो लाभ है नुकसान नहीं ..किसान बारिश से काफी खुश नजर आ रहे है।
हालांकि अंबाला के कईं इलाकों में ओलावृष्टि होने से किसानों की फसले भी खराब हुई है और किसान काफी दुखी भी है किसानों से जब इस बारे में बात की तो किसानों का साफ तौर पर कहना था बारिश फसलों के लिए बहुत लाभदायक है और इसका अभी कोई नुकसान नहीं है फायदा ही फायदा है।