Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

DAP खाद न मिलने से परेशान है किसान, केंद्र पर भेदभाव के लगाए आरोप

नारनौल: इस समय किसानों को अपनी फसल के लिए डीएपी खाद की आवश्यकता है लेकिन खाद की किल्लत दिखाई पड़ रही है। नारनौल खाद बिक्री केंद्र पर शनिवार देर सांय तक किसानों की भीड़ देखने को मिली। खाद न मिलने से परेशान किसानों ने बताया कि वे लोग सुबह से खाद मिलने की आस में यहां खड़े है लेकिन देर सायं तक उन्हें खाद नहीं मिल पाई है उन्होंने कहा कि किसानों के साथ भेदभाव किया जा रहा है।

इस समय उन्हें अपनी फसलों के लिए खाद की सख्त आवश्यकता है उन्हें खाद मिलनी चाहिए। कृषि विभाग के सहायक निरीक्षण अधिकारी हरपाल सिंह ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी उस पर यहां आए है अभी खाद आई है है सभी के आधार कार्ड लेकर उन्हें खाद दिया जाएगा। जो किसान बच जायेगे उन्हें टोकन काट कर सोमवार को खाद दी जाएगी… उन्होंने किसानों से आग्रह किया है कि वे लाइनों में लगकर नियम अनुसार खाद ले खाद की कोई कमी नहीं है।

Exit mobile version