Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

धर्मशाला में हुई किसानों की बैठक, 20 मार्च को MSP सहित कई मुद्दों को लेकर दिल्ली का किया जाएगा घेराव

कुरुक्षेत्र: ऑल इंडिया संयुक्त किसान मोर्चा कुरुक्षेत्र की जाट धर्मशाला में महत्वपूर्ण बैठक हुई। जिसमें 20 मार्च को देश की राजधानी दिल्ली का घेराव किसान करेंगे। किसानों द्वारा यह घेराव एमएसपी सहित कई मुद्दों को लेकर किया जाएगा।

संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय नेता व पंजाब का सबसे बड़ा किसान संगठन के अध्यक्ष जोगिंदर सिंह उग्राहा ने कहा कि 13 फरवरी को पूरे पंजाब के अंदर बंदी सिखों की रिहाई के लिए जिला स्तर पर आंदोलन किया जाएगा जो पंजाब के सभी जिलों में होगा। कोमी इंसाफ मोर्चे के मुद्दे पर जब उनसे सवाल पूछा गया तो जोगिंदर सिंह उग्राहां ने नाराज होकर कहां कि केवल बंदी सिखों के लिए ही नहीं हम उन सभी पॉलीटिकल प्रिजनर और बुद्धिजीवी जो जेलों में बंद हैं और अपनी सजाएं पूरी कर चुके हैं उन सब के लिए आवाज उठाई उठा रहे हैं।

संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में एसकेएम के ड्राफ्ट को मंजूरी दी गई, जिसके संचालन के लिए 31 मेंबरी कमेटी बनाई जाएगी और उस कमेटी को किस तरह से चुना जाएगा यह भी तय किया गया मीटिंग में संयुक्त किसान मोर्चा राष्ट्रीय नेता राजाराम प्रधानमंत्री के किसान सम्मान निधि पर दिए गए बयान की कड़ी आलोचना की वहीं से किसानों की प्रतिष्ठा पर सवाल बताया आने वाले समय में 20 मार्च के बाद हम पूरे देश में जाएंगे वह 2024 से पहले एक बड़ा आंदोलन खड़ा करेंगे देश भर की जेलों में बंद बंदी सिख बंधुओ को किया जाए रिहा।

Exit mobile version