विज्ञापन

किसान आंदोलन: हरियाणा में इंटरनेट सेवा हुई बहाल, लोगों ने ली राहत की सांस

अंबाला: किसान आंदोलन पार्ट टू के चलते 13 तारीख से इंटरनेट सेवा बंद होने के कारण आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इंटरनेट सेवा बंद होने से जहां आम लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही थी और लोगों के व्यापार पर भी काफी असर पड़ रहा रहा तो,वहीं छात्रों की पढ़ाई में भी बहुत दिक्कत आ रही थी।

आज एक बार फिर हरियाणा के सभी 7 जिलों में दोबारा से इंटरनेट सेवा को बहाल कर दिया गया है। जिसके बाद लोगों में खुशी का माहौल है। लोगों ने सरकार से अपील करते हुए कहा है कि आंदोलन तो चलते रहते है लेकिन सरकार को चाहिए कि इंटरनेट सेवा को बंद न किया जाए। 13 तारीख से एक बार फिर से किसान आंदोलन पार्ट टू की शुरुआत हुई।

हरियाणा सरकार द्वारा सुरक्षा के मध्यनजर हरियाणा के सात जिलों में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया था, जिसके चलते सभी वर्ग के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। एक तरफ जहां लोगों के व्यापार पर असर पड़ रहा था। तो दूसरी तरफ पढ़ने वाले छात्रों की पढ़ाई पर भी इसका काफी असर पड़ रहा था।

क्योंकि आजकल सभी पढ़ाई ऑनलाइन ही होती है और बच्चों के एग्जाम भी नजदीक आ गए है। आज एक बार फिर से हरियाणा के सभी साथ जिलों में दोबारा से इंटरनेट सेवा को बहाल कर दिया गया। इन्टरनेट सेवा दोबारा से शुरू होने से लोगों में काफी खुशी देखी जा सकती है। इंटरनेट सेवा बंद होने से लगभग सभी काम प्रभावित हो रहे थे क्योंकि OTP भी नहीं आ रहा था,

ऑफिस में भी काम प्रभावित हो रहा था। इंटरनेट सेवा शुरू होने से सभी काम दोबारा शुरू हो गए है। लोगों का कहना है कि किसान आंदोलन के चलते इंटरनेट सेवा को बंद किया गया था। जिस चलते बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ा था। उन्होंने सरकार से अपील करते हुए कहा कि आंदोलन तो चलते रहते है लेकिन सरकार को चाहिए की इंटरनेट सेवा को बंद न किया जाए।

Latest News