Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

हिसार में 8 साल की बेटी की हत्या कर पिता ने किया सुसाइड

हिसार: हिसार में रविवार की शाम को एक व्यक्ति ने अपनी 8 साल की बेटी की गला रेत कर हत्या करने का मामला सामने आया है, साथ ही बेटी के हत्यारे पिता ने भी खुद का गला रेत कर सुसाइड कर लिया। इसकी सूचना मिलती है पुलिस मौके पर पहुंची और इस खौफनाक मंजर की जानकारी पुलिस के उच्च अधिकारियों को दी। मौके पर हिसार के पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा और एसपी सहित फॉरेंसिक टीम के सदस्य की घटनास्थल पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया।

पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में जुटी हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की शाम को हिसार एचएयू स्थित लुवास कैंपस के डिपार्मेंट आफ वेटरिनरी सर्जरी एंड रेडियोलॉजी में एक कमरा अंदर से बंद होने कि एचएयू पुलिस चौकी को सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा खुलवाने का काफी प्रयास किया लेकिन अंदर से न ही तो कोई आवाज आई और न ही दरवाजा खुला। पुलिस ने दरवाजे को तोड़ा और अंदर देखा तो सब सन रह गए।

क्योंकि अंदर कमरे में एक 8 साल की बच्ची सहित उसके पिता का शव खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ था। साथी बच्चों के पेट के आंतें बाहर निकली हुई थी। मृतक की पहचान हिसार के लुवास स्थित डिपार्मेंट आफ वेटरनरी सर्जरी और रेडियोलॉजी में कार्यरत असिस्टेंट प्रोफेसर संदीप गोयल और उसकी 8 साल की बेटी के रूप में हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने इसकी सूचना पुलिस के उच्च अधिकारियों और फॉरेंसिक टीम को दी ताकि घटनास्थल से पुख्ता सबूत जुटाए जा सके।

Exit mobile version