विज्ञापन

बुलेट ओर स्कॉर्पियो के बीच भीषण टक्कर, हादसे में बुलेट सवार तीनों घायल, 2 की मौत 1 को किया रेफर

पानीपत के बुलेट सवार तीन युवक हादसे का शिकार हो गए। हादसा बहुत भीषण था, जिसमें 2 की मौत हो गई और तीसरा गंभीर रूप से घायल है। जिसकी गंभीर हालत को देखते हुए दूसरे अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। हादसा बुलेट और स्कॉर्पियो गाड़ी के आपस में भीड़ जाने के कारण.

- विज्ञापन -

पानीपत के बुलेट सवार तीन युवक हादसे का शिकार हो गए। हादसा बहुत भीषण था, जिसमें 2 की मौत हो गई और तीसरा गंभीर रूप से घायल है। जिसकी गंभीर हालत को देखते हुए दूसरे अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। हादसा बुलेट और स्कॉर्पियो गाड़ी के आपस में भीड़ जाने के कारण हुआ था।

 

स्थानीय लोगों ने बताया कि तीनों युवक बुलेट पर सवार हो कर जा रहे थे। बुलेट भी8के के आगे एक बस चल रही थी। बुलेट चलाई ने बस को ओवरटेक करने की कोशिश की। ओवरटेक करते ही बुलेट दूसरी तरफ से आ रही स्कॉर्पियो से भीड़ गई। हादसे में स्कॉर्पियो गाड़ी भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

 

मृतकों की पहचान जिंद के सफीदों जिले स्थित राजीव कॉलोनी निवासी 19 वर्षीय सौरव और जहाज कलां निवासी 22 वर्षीय रविश गोयल के रूप में हुई है। तीसरे युवक की गंभीर स्थित के चलते उसे खानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। घायल की पहचान पानीपत के दत्ता कॉलोनी निवासी चिराग के रूप में हुई है।

 

युवक बुलेट पर सवार हो पानीपत से जिंद के सफीदों में कॉलेज जा रहे थे। तीनों ही सफीदों के गांव कारसंधु स्थित पीड़ीएम कॉलेज में बी–फार्मेसी के द्वितीय वर्ष के छात्र थे। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद घटनास्थल पर पुलिस और परिजन पहुंच गया। युवकों को निजी वाहन के द्वारा सिविल अस्पताल पहुंचाया गया।

 

जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने 2 युवकों को मृत घोषित कर दिया। तीसरे युवक की स्थिति को बिगड़ते देख चिकित्सकों ने उसे खानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। स्कॉर्पियो गाड़ी को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।

Latest News