Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

हिसार के लाडवा गांव में लगी भयंकर आग, 300 टन पराली व 11 एकड़ की तूड़ी जलकर राख

हिसार: हिसार के लाडवा गांव में लगी भयंकर आग। करीब 300 टन पराली व 11 एकड़ की तूड़ी जलकर हुई राख फायर ब्रिगेड के 3 गाड़ियों ने करीब 6 घँटे मशक्त करने के बाद पाया काबू अज्ञात व्यक्ति ने पास के खेतों में गेहूं के फ़ाने जलाने के लिए लगाई थी आग तेज हवा चलने से आसपास के क्षेत्र में फैली आग ने मचाया कोहराम बायो कोयला बनाने के लिए इकट्ठा की गई थी पराली व तूड़ी पराली से कोयला बनाकर जलाने के लिए फैक्ट्रियों में किया जाता है सप्लाई

Exit mobile version