Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

पुनहाना में डीजे पर बज रहे अश्लील गानों को बंद कराने को लेकर एक परिवार के लोगों के साथ मारपीट, 14 पर केस दर्ज

नूंह: हरियाणा के नूंह जिले में पुनहाना के नकलपुर में शादी में बज रहे डीजे पर अश्लील गानों को जब पड़ोस में रहने वाले लोगों ने बंद करने को कहा तो डीजे बजवाने वालों ने परिवार पर हमला बोल दिया। एक परिवार के साथ लाठी डंडों से जमकर मारपीट की जिससे पांच लोगों के चोट आई है। पांच में से एक की हालत नाजुक बनी हुई है जो उपचाराधीन है।

पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित इलियास ने बताया कि पड़ोस में रात के समय डीजे पर अश्लील गानों को बजाया जा रहा था। हमने डीजे बजवाने वालों से कहा कि घरों में बहन बेटियां हैं अश्लील गानों को मत बजाओ। इसी को लेकर दूसरे पक्ष के लोग तेस में आ गए और उन्होंने हम मशवरा होकर हमारे परिवार पर जानलेवा हमला बोल दिया।

उन्होंने बताया कि हमारे परिवार के लोगों के साथ उन लोगों न लाठी डंडों से जमकर मारपीट की है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए ताकि हमें इंसाफ मिल सके। वही इस मामले में पुन्हाना सिटी चौकी पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया है छानबीन की जा रही है जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version