Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

सीएम मनोहर लाल से फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर ने की मुलाकात

नई दिल्लीः हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता तथा विख्यात फिल्म निर्माता एवं निर्देशक मधुर भंडारकर के बीच रविवार को यहां मुलाकात हुई जिसमें हरियाणा में फिल्मों की शूटिंग की अपार संभावनाओं व इससे उत्पन्न होने वाले रोजगार के अवसरों को लेकर बातचीत हुई।

मनोहर लाल ने हरियाणा की फिल्म नीति को लेकर भंडारकर को बताया कि राज्य में सिनेमा का विकास करने और फिल्म मैत्री वातावरण सृजित करने के लिए यह नीति बनाई गई है। यह नीति फिल्म निर्माताओं और प्रोडक्शन हाउस को आकर्षित करने के लिए डिज़ाइन की गई है तथा इसमें कई प्रकार के प्रोत्साहन की पेशकश की गई है। नीति का लक्ष्य हरियाणा को फिल्म निर्माताओं के लिए एक प्रमुख गंतव्य के रूप में स्थापित करना और फिल्म से सम्बंधित गतिविधियों के माध्यम से आर्थिक विकास को गति देना है।

इस अवसर पर भंडारकर ने सिनेमा जगत के लिए हरियाणा में अपार संभावनाओं को लेकर उत्साह व्यक्त किया। उन्होंने कला और रचनात्मक क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री के दृष्टिकोण और प्रतिबद्धता की सराहना की और कहा कि इससे विभिन्न फिल्म-सम्बंधित विषयों में रोजगार के कई अवसर पैदा हो सकते हैं। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और हरियाणा प्रदेश प्रभारी विप्लव देव भी मौजूद थे।

Exit mobile version