कुरुक्षेत्र:- शाहाबाद उगना रोड पर एक फाइबर केबल फैक्ट्री में मुहूर्त वाले दिन ही अचानक आग लग गई है। फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग के कर्मचारी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां लेकर मौके पर पहुंचे और कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। फैक्ट्री के मालिक ने बताया कि उनके साथ लगते खेतों के फानों में आग लगी हुई थी। जिसकी वजह से फैक्ट्री में भी आग लग गई है। उन्होंने कहा कि आज फैक्ट्री का मुहूर्त था लेकिन मुहूर्त से पहले ही फैक्ट्री में आग लग गई है। जिसकी वजह से उनका दो से तीन लाख रुपए का नुकसान हुआ है।