विज्ञापन

डायमंड चौक पर मोबाइल के शोरूम में लगी आग, करोड़ो रूपये का हुआ भारी नुक्सान

झज्जर: बीती रात झज्जर शहर के मेन बाजार में स्थित एक मोबाइल के शोरूम में अज्ञात कारणों से आग लग गई। इस हादसे में करीब ढाई करोड रुपए की संपत्ति जल कर राख हो गई। आग की यह घटना शहर के डायमंड चौक पर स्थित नामी ग्रामी मोबाइल शोरूम में लगी।

आग की घटना का मुख्य कारण क्या रहा इस बात का तो खुलासा नहीं हो पाया है लेकिन आग की मुख्य वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलने पर दमकल विभाग की करीब आधा दर्जन गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग की घटना पर काबू पाया।

इससे पहले की आग पर काबू पाया जाता उससे पहले ही मोबाइल शोरूम में रखें सैकड़ो की संख्या में महंगे मोबाइल जल कर राख हो गए। आग कि इस घटना की वजह से मोबाइल शोरूम की बिल्डिंग को भी काफी नुकसान हुआ है।

आग की घटना की सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी और जिला उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित विभाग को भी इस विषय में कार्रवाई करने के आदेश दिए। फिलहाल पुलिस को इस मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है। पुलिस अपने स्तर पर मामले की जांच कर रही है।

Latest News