यमुनानगर के तेलीपुरा के पास एक चलती कार में अचानक आग लग गई आग लगने के कुछ ही देर बाद कार धू-धू कर जल कर राख हो गई। कार सवार ने बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई। मिली जानकारी के अनुसार तेलीपुरा निवासी साहिल जोकि प्रताप नगर तहसील में एडवोकेट का कार्य करता है। वह शाम के समय काम निपटा कर अपने गांव अपनी मारुति कार में तेलीपुरा जा रहा था। जैसे ही वह गांव के बस स्टैंड पर पहुंचा तो सामने से एक गाड़ी आ गई जिससे बचाने के लिए उसने ब्रेक लगाए और उसके बाद गाड़ी में से आगे से धुआं निकलने लगा। जैसे ही वह धुआ चेक करने के लिए कार से नीचे उतरा तो इतने में कार ने बड़ी तेजी से आग पकड़ ली और कुछ ही मिनटों में कार धू धू कर जल कर राख हो गई।