Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

करनाल में होटल में लगी आग, दमकल ने पाया आग पर काबू, शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा

हरियाणा में होटल में अचानक आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया। लोगों के बीच अफरा–तफरी मच गई। इस बीच आग की लपटें और तेज होने लगी और ऊपरी मंजिल से धुआं भी निकलने लगा। लोगों ने तुरंत ही दमकल विभाग को हादसे की सूचना दी। जिसके तुरंत बाद ही पुलिस को भी सूचित किया गया।

 

मामला करनाल के कैथल रोड पर स्थित राजमहल होटल का है। जहां गुरुवार के रात करीब 10 बजे अचानक आग लग गई। पुलिस की जांच में आग लगने का प्राथमिक कारण शर्ट सर्किट माना जा रहा है। हादसे में होटल मालिक को काफी नुकसान हो गया। होटल में रखा बहुत–सा सामान जल कर राख हो गया।

 

सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची साथ ही दमकल की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगी। स्थानीय लोगों और होटल स्टाफ ने भी पाइप्स और बाल्टियों की सहायता से आग को बुझाने का प्रयास किया। फायर ब्रिगेड गाड़ियों को भी आग पर काबू पाने ने काफी समय लग गया लेकिन मेहनत–मसक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

 

होटल मालिक हरजिंद्र सिंह ने बताया कि अचानक होटल की ऊपरी मंजिल में आग लग गई। जिसके बाद इलाके में लोग परेशान हो गए। पूरा एरिया धुएं से भर गया। पुलिस ने भी जांच कर सुनिशित कर लिया कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट था। बिजली विभाग को भी हादसे की सूचना दी गई थी।

Exit mobile version