विज्ञापन

दिल्ली-बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन के पहिए में देर रात लगी आग, 40 मिनट रुकी रही रेल

बहादुरगढ़: दिल्ली बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन के व्हील्स में देर रात अचानक आग लग गई। ट्रेन में सवार आरपीएफ स्टाफ की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया। वहीं ट्रेन में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं।

आग लगने के कारण दिल्ली बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन बहादुरगढ़ के आसौदा रेलवे स्टेशन पर करीब 40 मिनट तक रुकी रही और बाद में सब कुछ सामान्य होने के बाद अपने निर्धारित स्थान के लिए रवाना हो गई।

बहादुरगढ़ रेलवे स्टेशन मास्टर यशपाल मीणा ने बताया कि ट्रेन में व्हील्स ब्रेक जाम होने की घटना बेहद सामान्य है। उन्होंने बताया कि जाम हुए व्हील्स ब्रेक को रोहतक रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पहुंचने के बाद बदला गया और उसके बाद ट्रेन को बीकानेर के लिए रवाना किया गया।

Latest News