जिसके चलते हैं अब सड़क भी वीरान दिखाई दे रही हैं एक दो वाहन सड़कों पर रेंगते हुए नजर आ रहे हैं। लोगों द्वारा हेडलाइट जलाकर सड़कों पर वाहन चलाए जा रहे हैं। ठंड कारण लोग ज्यादातर घरों में रहने पर मजबूर हैं, लोग अलाव का सहारा लेकर दिन गुजर रहे हैं।
कोहरे व सर्दी के चलते बाजारों में सन्नाटा है जिसके चलते दुकानदारों की दुकानदारी पर भी प्रभाव पड़ रहा है। लोगों की माने तो कोहरा व ठंड गेहूं की फसल के लिए लाभदायक है लेकिन सरसों की फसल में ज्यादा कोहरे व ठंड से नुकसान हो सकता है।
लगातार पड़ रही ठंड व कोहरे के चलते बाजारों में सन्नाटा पसरने से लोगों के कामकाज पर सीधा असर पड़ रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि ठंड व कोहरे के मौसम में बच्चों का ध्यान रखें और धुंध व कोहरे के मौसम में यातायात नियमों का पालन करें