Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

फूड एंड सेफ्टी विभाग और सीएम फ्लाइंग फरीदाबाद की टीम ने पलवल की दूध की एक डेरी पर की छापेमारी

पलवल: प्रदेश सरकार और प्रशासन लगातार मिलावटखोरों पर अंकुश कसने में प्रयासरत है। इसी कड़ी में पलवल के शेखपुरा मोहल्ले में दूध की एक डेरी पर फूड एंड सेफ्टी विभाग और सीएम फ्लाइंग फरीदाबाद की टीम ने संयुक्त रूप से छापामार कार्यवाही कर दूध, घी खोवा व पनीर के सैंपल भरे और जांच के लिए चंडीगढ़ भेज दिए। शादी समारोह के सीजन के चलते दूध सहित अन्य उत्पादों में मिलावट खोरी की शिकायतें सामने आने लगती है। इन शिकायतों को लेकर फूड एंड सेफ्टी विभाग और सीएम फ्लाइंग फरीदाबाद की टीम ने पलवल के शेखपुरा मोहल्ले में दूध की आधा दर्जन डेरीयो पर छापामार कार्यवाही करने पहुंची। फूड एंड सेफ्टी विभाग इंस्पेक्टर सचिन शर्मा की अगुवाई में टीम ने एक दूध की डेरी पर सैंपल भरने शुरू किए।

टीम को देखते ही शेखपुरा बाजार में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में कई दुकानदार अपनी दुकानों को बंद कर गायब हो गए। फूड एंड सेफ्टी विभाग के इंस्पेक्टर डॉक्टर सचिन शर्मा ने बताया कि टीम ने शेखपुरा रोड पर एक दुकान पर छापामार कार्यवाही की है। डेरी में मौजूद पनीर, घी, दूध और खोए के सैंपल भरे गए। उन्होंने कहा सैंपल चंडीगढ़ भेजेंगे। वहां से रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। आपको बता दें कि 300 रुपये किलो बिकने वाले गुलाब जामुन 100 रुपये किलो पलवल के बाजार में बेचे जा रहे हैं। कीमत से अंदाजा लगाया जा सकता है कि बिना मिलावट के ऐसा करना मुश्किल भी है। ऐसे में जब छापामार टीम बाजार में पहुंचती है। तो दुकानदार अपनी दुकानों को बंद कर वहां से चंपत हो जाते है।

Exit mobile version