Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

पूर्व मंत्री Anil Vij का बड़ा दावा, कहा- ‘सत्ता में वापसी हुई तो हरियाणा के सीएम पद पर दावा ठोकेंगे’

अंबाला: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और हरियाणा के पूर्व मंत्री अनिल विज ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि अगर राज्य में 05 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद पार्टी सत्ता में लौटती है तो वह मुख्यमंत्री पद के लिए दावा पेश करेंगे।

हालांकि, 06 बार विधायक रह चुके विज की इस टिप्पणी से पहले ही भाजपा ने साफ कर दिया है कि अगर वह सत्ता में लौटती है तो नायब सिंह सैनी ही मुख्यमंत्री होंगे। विज ने कहा, “मैंने आज तक पार्टी से कभी कुछ नहीं मांगा। हरियाणा के लोग मुझसे मिलने आ रहे हैं। अंबाला में भी लोग मुझसे कहते हैं कि मैं सबसे वरिष्ठ हूं, लेकिन मैं मुख्यमंत्री नहीं बना।

लोगों की मांग और वरिष्ठता के आधार पर इस बार मैं मुख्यमंत्री बनने का दावा पेश करूंगा। अंबाला कैंट से विधायक विज ने कहा, पार्टी मुझे मुख्यमंत्री बनाती है या नहीं, यह पार्टी पर निर्भर करता है, लेकिन अगर मुझे मुख्यमंत्री बनाया जाता है तो मैं हरियाणा की तकदीर और तस्वीर बदल दूंगा। अंबाला में पत्रकारों से बातचीत के दौरान की गई।

टिप्पणी पर स्पष्टीकरण मांगे जाने पर विज ने बाद में बताया कि वह पार्टी के सबसे वरिष्ठ विधायक हैं, छह बार चुनाव जीत चुके हैं और अब सातवां चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने आज तक अपनी पार्टी से कभी कुछ नहीं मांगा, लेकिन पूरे हरियाणा और उनके क्षेत्र से लोग उनसे मिल रहे हैं और पूछ रहे हैं कि वह सीएम क्यों नहीं बने।

Exit mobile version