विज्ञापन

व्हाट्सएप्प कॉल कर अश्लील वीडियो बनाने व पुलिस अधिकारी बनकर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 5 गिरफ्तार

जिला सोनीपत की साइबर थाना पुलिस ने व्हाट्सएप कॉल कर अश्लील वीडियो बनाने के बाद खुद को पुलिस अधिकारी बताकर लोगों से नकदी ऐंठने वाले

सोनीपत: जिला सोनीपत की साइबर थाना पुलिस ने व्हाट्सएप कॉल कर अश्लील वीडियो बनाने के बाद खुद को पुलिस अधिकारी बताकर लोगों से नकदी ऐंठने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को टीम ने सोनीपत के कुंडली थाना क्षेत्र के ग्रामीण को झांसे में लेकर 7.76 लाख रुपए ठगने के मामले में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की शिनाख्त परेड कराई जाएगी। उसके बाद पुलिस उनकी पहचान उजागर करेगी। देशभर के विभिन्न राज्यों में इस तरह की 1925 शिकायत बताई जा रही है, जिसमें 80 मुकदमे दर्ज किए गए हैं।

आरोपियों से दो मोबाइल, दो सिम, 12 आधार कार्ड, आठ पैन कार्ड, 16 डेबिट कार्ड, पांच चेकबुक, पांच पासबुक व 12200 रुपए बरामद किए गए हैं। दरअसल कुंडली थाना क्षेत्र के व्यक्ति ने एक फरवरी को साइबर थाना पुलिस को बताया था कि उनके पास 27 जनवरी की रात को वीडियो कॉल आई थी। जिसमें कोई युवती निर्वस्त्र दिखाई दी थी। उसने कॉल करने के बाद उनकी अश्लील वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने व रिश्तेदारों के पास भेजने की धमकी दी थी।

बाद में किसी ने खुद को डीजीपी विक्र म बताते हुए मुकदमा दर्ज करने की बात कही थी। साथ ही कहा था कि मुकदमे से बचना है तो सोशल मीडिया पर बात कर लो। उसके बाद किसी ने हेमंत बनकर कॉल की थी। वीडियो को सोशल मीडिया से हटाने की एवज में 7.76 लाख रुपए ट्रांसफर करा लिए थे। उन्होंने परजिनों को बताया था तो पुलिस को अवगत कराया गया। जिसके बाद साइबर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था।

अब साइबर थाना प्रभारी बसंत कुमार व उनकी की टीम में शामिल एएसआई संजीव, एएसआई संदीप, हेड कांस्टेबल नरेंद्र, हेड कांस्टेबल गुलशन व सिपाही विकास ने कार्रवाई करते हुए मामले में पांच को राजस्थान, मध्यप्रदेश और दिल्ली से गिरफ्तार किया है। इस मामले को लेकर डीसीपी ईस्ट गौरव राजपुरोहित का कहना है कि साइबर अपराधी व्हाट्सएप या इंस्टाग्राम के माध्यम से लोगों को झांसे में लेकर ठगी करते है। सभी से अनुरोध है इस प्रकार कोई रुपए मांगे तो उसे पैसे देने के बजाय पुलिस को शिकायत करें। पुलिस हर संभव मदद कर आरोपियों को गिरफ्तार करेगी।

Latest News