Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

समय पर प्राथमिक सहायता मिलने से घायल व्यक्ति के प्राणों की होती है रक्षा: मुकेश अग्रवाल

चंडीगढ़: भारतीय रेडक्रास सोसायटी हरियाणा शाखा के राज्य महासचिव डॉ. मुकेश अग्रवाल ने कहा कि घायल व्यक्ति या आपदा में समय फंसे व्यक्ति को समय पर प्राथमिक सहायता मिलने से उसके प्राणों की रक्षा की जा सकती है। रेडक्रास की गतिविधियों को आमजन तक पहुंचाने में गृह परिचर्या अपना पूरा योगदान देंगे। राज्य महासचिव शुक्रवार को तीन दिवसीय राज्य स्तरीय प्राथमिक सहायता एवं गृह परिचर्या रिफ्रेशन प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे।

कार्यक्रम में पहुंचने पर राज्य महासचिव ने रेडक्रास संस्थापक सर जीन हेनी ड्यूनाट और युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत विवेकानंद एवं भारत माता के चित्र समक्ष दीप प्रज्वलित करके पुष्प अर्पित किए। डॉ. मुकेश अग्रवाल ने प्राथमिक सहायता व ग्रह परिचर्या प्रशिक्षण देने वाले स्वयंसेवी प्रवक्ताओं का मानदेय बढ़ाने की घोषणा भी की। उन्होंने रेडक्रास के गठन व कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह मानवतावादी स्वैच्छिक संस्था है, जो राष्ट्रीयता, संप्रदाय, जाति, रंग अथवा स्थान के आधार पर भेदभाव नहीं करती।

Exit mobile version