Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Ghanshyam Saraf ने धरने को 55वें दिन किया समाप्त, मूलभूत सुविधाओं को लेकर प्रदर्शन जारी

भिवानी: जिले के जीतू वाला क्षेत्र में पूर्व विधायक घनश्याम सर्राफ ने धरने को 55 वे दिन बाद समाप्त कर दिया है। बता दे कि जीतू वाला महापंचायत लगातार 55 दिनों से धरने पर थे। जीतू वाला क्षेत्र के लोग ओवर ब्रिज निर्माण देरी, सीवरेज, पानी और सड़क आदि मूलभूत सुविधाओं को लेकर लंबे समय से संघर्षरत हैं जिसको लेकर 55 दिन से लगातार धरना दिया हुआ था।

जिस पर 55 में दिन पूर्व विधायक घनश्याम सराफ मौके पर PWD और पब्लिक हेल्थ के अधिकारियों के साथ पहुंचे और धरने को समाप्त करवाया। जीतू वाला महापंचायत का कहना है कि आज निवर्तमान विधायक घनश्याम सराफ यहां पर पहुंचे और उन्होंने आश्वासन दिया है। अगर चार दिन में कार्य शुरू नहीं किया तो धरना फिर से शुरू कर दिया जाएगा और उनके आश्वासन पर आज धरने को समाप्त किया जा रहा है।

वहीं, जीतू वाला महापंचायत के लोगों के द्वारा अबकी बार विधानसभा चुनाव में चुनाव का बहिष्कार और भाजपा प्रत्याशी का विरोध करने व कॉलेज झंडे दिखाने की बात लगातार कहीं जा रही थी। लेकिन जब भाजपा प्रत्याशी मौके पर पहुंचे तो किसी भी तरह का विरोध देखने को नहीं मिला और धरने को समाप्त कर दिया गया।

Exit mobile version