Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

घरौंडा की एसडीएम अदिति की अध्यक्षता में हुई बैठक, कैमिक्लयुक्त पानी डाले जाने की समस्या पर दिए निर्देश

करनाल: घरौंडा की एसडीएम अदिति की अध्यक्षता में शुक्र वार को उपमंडल घरौंडा के अन्तर्गत स्थित रजिस्टर्ड 48 फैक्टरियों (टैक्सटाईल) के मालिकों के साथ बैठक की गई। बैठक में उप-पुलिस अधीक्षक एवं प्रदूषण नियंत्रण विभाग के आरओ ने भाग लिया। जिसमें मुख्य रूप से फैक्टरियों द्वारा टैंकर के माध्यम से सड़कों, खेतों आदि में गंदा/ कैमिकलयुक्त पानी डाले जाने बारे समस्या के बारे में बताया गया।

इस सम्बन्ध में गांव जमालपुर, बरसत, गगसीना, फरीदपुर, अलीपुर खालसा आदि पंचायतों द्वारा दी गई शिकायतों के बारे में भी अवगत करवाया गया, जिनमें ग्रामीणों द्वारा उनके गांव में प्रदूषण की समस्या की रोकथाम बारे अनुरोध किया गया। इस दौरान फैक्टरियों के मालिकों द्वारा भी एसडीएम को सरकार की हिदायतों की पालना करने का आश्वासन दिया गया।

Exit mobile version