Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

भिवानी के सर्व पल्ली राधा कृष्ण स्कूल में ब्लॉक स्तर पर मनाया गया गीता जयंती मोहत्सव

भिवानी: जिले के सर्व पल्ली राधा कृष्ण स्कूल में ब्लॉक स्तर पर गीता जयंती मोहत्सव मनाया गया। इस बारे में जानकारी देते हुए खंड शिक्षा अधिकारी शिवकुमार ने बताया कि शिक्षा विभाग के निर्देश अनुसार ब्लॉक स्तर पर SRS स्कूल में गीता जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें 35 स्कूलों से बच्चों ने हिस्सा लिया।

उन्होंने कहा कि इस में कुल चार प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें पेंटिंग, शलोक, भाषण ओर स्वाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिता में सभी बच्चों ने हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि विजेता बच्चे को 6 तारीख को जिला स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होंगे और विजेता बच्चों को पुरस्कार राशि बच्चों के खाते में डाली जाएगी। उन्होंने कहा कि गीता जयंती मोहत्सव से बच्चों में डिसिप्लिन और एकाग्रता बढ़ती है और हमारे संस्कृती का भी पता चलता है।

Exit mobile version