अम्बाला शहर: पूर्व विधायक व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के डेलीगेट जसबीर मलौर ने कहा कि तेज हवा, बारिश और ओलावृष्टि से प्रदेश के अधिकतर इलाकों में फसलों का भारी नुक्सान हुआ है। सरकार विशेष गिरदावरी करवा कर तुरंत किसानों के नुक्सान की भरपाई करे। मलौर अंबाला शहर के विभिन्न गांवों में फसलों के नुक्सान का जायजा लेते किसानों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा भाजपा सरकार की किसान विरोधी नीतियों के कारण किसान पहले ही कर्ज के बोझ में दबा हुआ है। इस प्राकृतिक मार से किसान को भारी नुक्सान पहुंचा है।
सरकार किसानों को तुरंत राहत देने के लिए विशेष गिरदावरी करवाए। उन्होंने कहा कि देश का किसान पिछले दो वर्षों से सड़क पर बैठा है लेकिन प्रधानमंत्री के पास किसानों की बात सुनने का वक्त नही है। आंदोलन के दौरान देश के 750 से अधिक किसान शहादत दे चुके है लेकिन तानाशाह सरकार के कान पर जूं तक नही रेंगती। उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनने पर शहीद किसानों के परिजनों को सरकारी नौकरी दी जाएगी। मलौर ने शहर के एक दिन की बरसात से जलमग्न होने को लेकर भी सरकार को घेरा। उन्होने कहा कि जगह जगह शहर में पानी भरा हुआ है। सैक्टर 9 अंडरब्रिज बरसात के दो दिन बाद भी पानी से भरा पड़ा है।