Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

हरियाणा सरकार ने शुरू की सरसों की खरीद, बाजार भाव से 600 रूपए ज्यादा मिलेगा किसानों को भाव

हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेशभर के किसानों को राहत देते हुए मंडियों में सरसो की खरीद के लिए अगले दो रोज का समय दिया गया है। सरकार के इस फैसले के बाद किसानोंं के चेहरों पर खुशी देखने को मिली और उनके चेहरे दमक उठे। सरकार के इस फैसले के बाद काफी किसान गुरूवार को अपनी सरसो की फसल को ट्रैक्टर-ट्रालियों में भरकर झज्जर अनाज मंडी पहुंचे। यहां किसानों ने सरकार के फैसले को सराहते हुए कहा कि सरकार का सहीं समय पर लिया गया उचित फैसला है।

कारण कि बाजार में किसान को उसकी सरसो की फसल का कम भाव मिल रहा था। लेकिन अब सरकार ने जो फैसला सरसो की खरीद का लिया है उससे किसान को कम से कम 600 रूपए प्रति किवन्टल का फायदा होगा। किसानों का यह भी कहना था कि जो किसान अपनी सरसो की फसल को समय पर लाने से वंचित रह गए थे उन्हें इस फैसले से काफी राहत मिलेगी। किसानों ने इसके लिए हरियाणा सरकार का आभार भी जताया। किसानों का कहना था कि इससे साबित होता है कि सरकार ने किसानों के दुख को समझा है।

Exit mobile version