Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

सरकार विधानसभा सत्र के लिए ‘तैयार’: हरियाणा के मंत्री कंवर पाल

चंडीगढ़:  हरियाणा के मंत्री कंवर पाल ने मंगलवार को कहा कि सरकार आगामी विधानसभा सत्र के लिए तैयार है। सत्र के दौरान विपक्षी कांग्रेस हालिया सांप्रदायिक झड़पों और बाढ़ का मुद्दा जोरशोर से उठा सकती है।विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा सरकार पर नूंह ंिहसा की न्यायिक जांच से ह्लभागनेह्व का आरोप लगाया है।कांग्रेस नेता हुड्डा ने यह भी कहा कि 25 अगस्त से शुरू होने वाले विधानसभा के मानसून सत्र में उनकी पार्टी कानून-व्यवस्था और बाढ़ के मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव लाएगी।

नूंह, बाढ़, कानून-व्यवस्था, बेरोजगारी और अन्य मुद्दों को विधानसभा में उठाने की कांग्रेस की घोषणा के बारे में पूछे जाने पर मंत्री ने कहा, ह्लकिसी भी सत्र की शुरुआत से पहले, वे (विपक्ष) हमेशा कहते हैं कि वे सरकार को घेरेंगे। हर बार वे विभिन्न मुद्दे उठाते हैं और हम अपना जवाब देते हैं। इस बार भी, चाहे मेवात हो, बाढ़ हो या कोई अन्य मुद्दा, हम अपना जवाब देंगे। शिक्षा एवं संसदीय कार्य मंत्री ने यहां पार्टी की एक बैठक से इतर संवाददाताओं से कहा, हम उनके द्वारा उठाए गए अन्य सभी मुद्दों का जवाब देने के लिए तैयार हैं। विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के जुलूस पर 31 जुलाई को भीड़ द्वारा हमला किए जाने के बाद नूंह में भड़की हिंसा में दो होमगार्ड और एक इमाम सहित छह लोगों की मौत हो गई थी और यह झड़प गुरुग्राम सहित आसपास के इलाकों में फैल गई।

मंत्री ने कहा कि दो बार मुख्यमंत्री रह चुके हुड्डा सत्ता के लिए ‘लालयित’ हैं और लोगों से एक और मौका मांग रहे हैं।उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि यह दया की अपील है जो वह एक और मौका मांगते हुए जनता से कर रहे हैं।कंवर पाल ने कहा कि जिस प्रकार भाजपा नीत सरकार समान विकास कर रही है और नौकरियां पैदा कर रही है, लोग ह्लनिश्चित रूप से (अगले साल के चुनाव में) भाजपा को अपना आशीर्वाद देंगे।

Exit mobile version