Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

ग्रामीण सभा अपनी मांगों को लेकर Kurukshetra से Delhi तक करेगी पद यात्रा, PM को 5 जुलाई को सौंपेंगे ज्ञापन

कुरुक्षेत्र: हरियाणा चौकीदार ग्रामीण सभा ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कुरुक्षेत्र से दिल्ली तक अपनी पदयात्रा शुरू कर दी है। जिसको लेकर सभी चौकीदार आज शाहबाद में इकट्ठा हुए और दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन सौंपने के लिए पदयात्रा शुरू हुई।

हरियाणा चौकीदार ग्रामीण सभा के प्रधान बुधराम ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बीते वर्ष 30 अगस्त को घोषणा की थी कि कोई भी सरपंच ग्रामीण चौकीदार को सस्पेंड कर दिए गए। लेकिन कुछ राजनीतिक कारणों के चलते 30 अगस्त के बाद कुछ चौकीदार सस्पेंड कर दिए गए। उनकी मुख्य मांगो में एक मांग सस्पेंड़ किये गए चौकीदारों की बहाली की है।

उन्होंने कहा कि अन्य विभिन्न मांगों को लेकर भी पिछले साल शाहाबाद से पदयात्रा शुरू की थी,जो कि पानीपत में समझौते के तहत रोक दी गई और मुख्यमंत्री ने हमारी मांगों पर संज्ञान लेते हुए मासिक वेतन ₹14000 देने की बात कही थी लेकिन ₹11000 मंत्र दिए गए ₹3000 रोक लिए गए। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि या तो हम सभी चौकीदारों को डीसी रेट या न्यूनतम वेतन या फिर कर्मचारी पॉलिसी दी जाए।

Exit mobile version