Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

GRP पुलिस ने एक युवक को 40 लाख से अधिक की अवैध नकदी के साथ किया गिरफ्तार

यमुना नगर(हरीश कोहली): यमुनानगर की जीआरपी थाना पुलिस की टीम ने रादौर रोड स्थित रेलवे बाईपास अंडर ब्रिज पुल के पास से एक युवक को 40 लाख 73 हजार पांच सौ रुपाए के साथ गिरफ्तार किया है। पकडे गया युवक ने केवल पुलिस को इतनी जानकारी दी है कि वह इतनी बड़ी रकम यमुनानगर के शादीपुर के रहने वाले किसी खान नामक व्यक्ति से लेकर आया था और शादीपुर से वह अंडर ब्रिज रेलवे पुल के नीचे होता हुआ यमुनानगर आ रहा था।

जीआरपी थाना प्रभारी सत्य प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि आज वह अपनी टीम के साथ रेलवे स्टेशन पर आने जाने वाले लोगों की चेकिंग कर रहे थे। जब वह रेलवे अंडर ब्रिज पुल के नीचे गस्त कर रहे थे तो उन्हें एक युवक पर शक हुआ जिसके पास एक पिठू बैग था। वह युवक पुलिस को देखकर इधर-उधर भागने लगा पुलिस को उस पर शक हुआ और जब जीआरपी पुलिस कर्मचारियों द्वारा उसे युवक के बैग की तलाशी ली गई तो उसमें से 40 लाख 73 जारी 500 रुपाए बरामद हुए। पकड़े गए युवक की पहचान अक्षय कुमार सन ऑफ दिलीप कुमार के रूप में हुई है ।

पुलिस ने उस युवक को हिरासत में ले लिया है। थाना प्रभारी सत्य प्रकाश ने इस घटना से अपने उच्च अधिकारियों को अवगत करवा दिया है और उन्होंने कहा कि हमारे राजकीय पुलिस एसपी महोदय सुमित कुमार के आदेश अनुसार उन्होंने सुनील आलाहवत इनकम टैक्स ऑफिसर से इस मामले में बात करने के लिए कहा है। पकड़े गए युवक अक्षय कुमार से इतना बड़ा कैश बरामद होने पर जब पुलिस द्वारा पूछताछ की गई तो पकड़ा गया युवक ने केवल पुलिस को इतनी जानकारी दी है कि वह इतनी बड़ी रकम यमुनानगर के शादीपुर के रहने वाले किसी खान नामक व्यक्ति से लेकर आया था और शादीपुर से वह अंडर ब्रिज रेलवे पुल के नीचे होता हुआ यमुनानगर आ रहा था।

जीआरपी थाना प्रभारी सत्य प्रकाश ने बताया कि पकड़ा गया युवा के इतनी भारी रकम के कोई भी दस्तावेज या प्रमाण दिखने में असमर्थ है वह किसी प्रकार का कोई भी सबूत इन पैसों का नहीं दिखा पाया है। थाना प्रभारी ने कहा कि अब इस मामले में उच्च अधिकारियों के आदेश अनुसार कार्रवाई की जा रही है। यह पैसे अक्षय कुमार कहां से लेकर आया था और यह किस चीज के पैसे है इसके बारे में कोई जानकारी अभी तक पकड़े गए युवक से नहीं मिल पाई है।

इस मामले में अभी और गहनता से जांच की जा रही है। पकड़े गए युवक ने बताया कि वह यह नगदी शादीपुर निवासी असलम खां से लेकर आया है। इस संबंध में पंचकूला आयकर विभाग को सूचना दे दी गई है। अब टीम ने आरोपि अक्षय कुमार को पंचकूला आयकर विभाग के हवाले कर दिया है। इस मामले की रपट लिखी गई है।

Exit mobile version