गुरूग्राम पुलिस ने नूह हिंसा के बाद अलर्ट गुरुग्राम में पांच नई कंपनी RAF की तर्ज पर काम करेंगी ये पांच कंपनिया नूह हिंसा जैसे मामलों से निपटने के लिए होंगी चार कंपनिया अलग अलग एरिया में होंगी एक कंपनी हेड क्वार्टर में होंगी नमाज़ को लेकर विवाद को बढ़ने नही दिया जाएगा हेट स्पीच को लेकर सख्ती बरती जाएगी।