Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

गुरुग्राम: Society के Swimming Pool में डूबकर 5 साल के बच्चे की मौत, लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

गुरुग्राम: बीपीटीपी पार्क स्क्रीन रेजीडेंशियल सोसाइटी के रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) के कई सदस्यों ने सोसाइटी के स्विमिंग पूल में डूबे पांच वर्षीय बच्चे के मामले में सोसाइटी प्रबंधन के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त किया। बच्चा बुधवार शाम को डूबा। शनिवार को बड़ी संख्या में निवासियों ने गुरुग्राम पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुंचकर प्रबंध निदेशक काबुल चावला सहित बीपीटीपी प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

उन्होंने लाइफगार्ड और रखरखाव एजेंसी पर घोर लापरवाही का आरोप लगाया, जवाबदेही और तत्काल कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने कहा, “गुरुग्राम में बुधवार शाम को एक आवासीय सोसाइटी के स्विमिंग पूल में पांच वर्षीय बच्चा कथित तौर पर लाइफगार्ड की मौजूदगी में डूब गया।”

मेवंश सिंगला नाम का बच्चा सेक्टर 37डी में बीपीटीपी पार्क सेरेन में चार फुट गहरे पूल में तैरता हुआ पाया गया। हालांकि, पुलिस ने ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने के आरोप में दो लाइफगार्ड – मध्य प्रदेश के दुर्ग (30) और बिहार के आकाश (21) को गिरफ्तार किया है।

लड़के के रिश्तेदारों और आरडब्ल्यूए ने आरोप लगाया कि लाइफगार्ड्स ने लड़के को प्रतिबंधित चार फुट गहरे पूल में जाते हुए नहीं देखा क्योंकि वे उस समय अपने फोन पर खेल रहे थे। आरडब्ल्यूए के उपाध्यक्ष हेमंत कुमार पाल ने कहा कि पिछले कुछ सालों में बिल्डर और रखरखाव से निपटने के लिए जिम्मेदार प्रबंधन एजेंसी बीपीएमएस के साथ उनके कई मुद्दे रहे हैं। पाल ने दावा किया, “जब बुधवार को यह घटना हुई, तो लाइफगार्ड्स को इसकी जानकारी भी नहीं थी क्योंकि वे अपने फोन में व्यस्त थे। यह बीपीटीपी प्रबंधन की ओर से भी घोर लापरवाही थी।”

Exit mobile version