Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Bus की चपेट में आए 1 युवक और गाय, गई जान, बस का ड्राइवर मौके से हुआ फरार

Gurugram Bus Accident

Gurugram Bus Accident : साइबर सिटी के सेक्टर-4-7 चौक पर एक बस ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी। हादसे के दौरान एक गाय भी बस की चपेट में आ गई। हादसा सुबह लगभग साढे आठ बजे का है। बताया जा रहा है कि बस झज्जर से गुरुग्राम आ रही थी। जैसे ही बस गुरुग्राम के सेक्टर चार-सात चौक पर पहुची तो बस के ड्राइवर ने तेज रफ्तार के चलते न्यू रेलवे रोड पर जा रहे स्कूटी सवार को टक्कर मार दी।

अचानक हुए हादसे के चलते बस के ड्राइवर का नियंत्रण बस से छूट गया और बस रेलवे रोड पर खड़ी गाय से जा टकराई। बस की चपेट में आने से स्कूटी सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया। स्कूटी सवार को घायलावस्था में हॉस्पिटल ले जाया गया, जहा डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही थाना सेक्टर-5 के एसएचओ की मानें तो बस की चपेट में आने से एक गाय की भी मौत हो गई।

Gurugram Bus Accident

घटना के बाद बस का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। सेक्टर-चार-सात के चौक पर बस दुवारा दुर्धटना किए जाने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुच गई। मृतक स्कूटी सवार के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात बस ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

वही थाना सेक्टर-5 के एसएचओ ने बताया कि दुर्घटना में एक स्कूटी सवार व एक गाय की मौत हो गई है। बस ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है। ड्राइवर की गिरफ्तारी के बाद ही साफ हो पाएगा कि दुर्घटना की वजह क्या रही। ड्राइवर नशे में था या फिर उसको नीद की झपकी आ गई यह सब गिरफ्तारी के बाद ही साफ हो पाएगा। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Exit mobile version