गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में देह व्यापार की आड़ में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गुरुग्राम सेक्टर 39 क्राइम यूनिट ने गिरफ्तार किया है। एसीपी क्राइम की माने तो यह तीन आरोपी गुरुग्राम में एस्कॉर्ट सर्विसेज के नाम से एप्लीकेशन बनाकर लोगों के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने का काम करते थे, जिनको गुरुग्राम सेक्टर 39 क्राइम यूनिट ने गुरुग्राम से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। दरअसल यह लोग युवाओं को एप्लीकेशन पर तस्वीरों में दिख रही युवती का फोटो दिखा कर लड़की सप्लाई के नाम पर घर में घुसते थे और अपने साथियों के साथ मिलकर उनके साथ लूट करने की वारदात को अंजाम देते थे।
बीती 22 फरवरी को भी इन आरोपियों ने बादशाहपुर इलाके में एस्कॉर्ट एप्लीकेशन मैं युवती का फोटो दिखा कर युवक के घर मे घुसे और अपने साथियो के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम दिया । इसके बाद मामले की शिकायत बादशाहपुर थाने में दी गई और मुकदमा दर्ज कर दिया गया वहीं दूसरी ओर ऐसा मामला सामने आने के बाद गुरुग्राम के तमाम क्राइम मिनट सक्रिय हुई और इनकी तलाश शुरू कर दी. जिसके बाद गुरुग्राम सेक्टर 39 क्राइम यूनिट को कामयाबी हासिल हुई। आरोपियों की पहचान प्रदीप ,नीरज और ईशा के तौर पर हुई है। हालांकि तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है मगर गुरुग्राम में ना जाने ऐसे और कितने गिरोह हैं जो कि इस ही तरह लूट की वारदात को अंजाम देने का काम करते आ रहे हैं। ऐसे में देखना होगा कि गुरुग्राम पुलिस उन गिरोह का भी पर्दाफाश कर पाती है या नही।