गुरुग्राम: नशा शराब का होता तो, सड़कों पर नाचती है गाड़ियां

गुरुग्राम: नशा शराब का होता तो, गाड़ियां सड़कों पर नाचती है। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जो गुरुग्राम साइबर सिटी, उद्योग विहार के अंडरपास का है। जहां टाटा सफारी कार चालक द्वारा अपना आप खो डिवाइडर में टक्कर मारती नजर आ रही है। साफ दीख रहा है.

गुरुग्राम: नशा शराब का होता तो, गाड़ियां सड़कों पर नाचती है। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जो गुरुग्राम साइबर सिटी, उद्योग विहार के अंडरपास का है। जहां टाटा सफारी कार चालक द्वारा अपना आप खो डिवाइडर में टक्कर मारती नजर आ रही है। साफ दीख रहा है कार के टायर किस तरह से नशे में चूर है। ऐसे में आगे-पीछे साइड में चल रहे वाहन चालकों को जान का खतरा बना रहता है।

गुरुग्राम साइबर सिटी का यह पहला वायरल वीडियो नहीं है, गुरुग्राम का साइबर हब-साइबर सिटी हमेशा चर्चाओं केंद्र रहा है। ऐसे अनेकों वीडियो जैसे कार की छत पर आतिशबाजी करना, कार के पीछे से नोट उड़ना, कार की छत पर पुशअप्स लगाना जैसी वीडियो गुरुग्राम में लगातार सोशल मीडिया पर वायरल होती रही है। पिछले कुछ दिनों से IPS हरियाणा के DGP शत्रुजीत कपूरगुरुग्राम के दौरे पर थे। गुरुग्राम में रात में चपे-चपे पर तैनात थी गुरुग्राम पुलिस, वही सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो को लेकर पुलिस क्या कुछ संज्ञान लेती है। ऐसे में सवाल यह भी खड़ा होता है। जिस तरह कार चालक कार चला रहा है, हादसे का अनुमान जरूर लगाया जा सकता है। अब पुलिस इसमें क्या कुछ जांच करती है देखने वाले की बात होगी।

- विज्ञापन -

Latest News