Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

गुरुग्राम: मंत्री राव नरबीर सिंह ने बादशाहपुर में रैन बसेरे का किया उद्घाटन

चंडीगढ़: हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य, पर्यावरण, वन एवं वन्य जीव मंत्री राव नरबीर सिंह ने आज गुरुग्राम के बादशाहपुर में दरबारीपुर रोड पर नगर निगम द्वारा बनाए गए रैन बसेरे का उद्घाटन किया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों की समस्याओं का समाधान भी किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। राव नरबीर सिंह ने कहा कि गुरुग्राम में विभिन्न स्थानों पर रैन बसेरे संचालित हैं।

उन्होंने जिला प्रशासन को आवश्यकतानुसार भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर अस्थायी रैन बसेरे स्थापित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वंचितों के उत्थान की दिशा में निरंतर कार्य कर रही राज्य सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि भीषण शीतलहर के दौरान कोई भी व्यक्ति खुले में सोने तथा कड़ाके की ठंड सहने के लिए मजबूर न हो। इसके लिए रैन बसेरे तथा कंबल वितरण सहित सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक जिले में पर्याप्त संख्या में रैन बसेरे स्थापित किए गए हैं तथा धर्मार्थ संगठन भी मदद के लिए आगे आए हैं। उन्होंने कहा कि संकट के समय जरूरतमंदों के साथ खड़े रहना हम सबकी जिम्मेदारी है। राव ने यह भी कहा कि मौसम में लगातार हो रहे बदलाव के कारण शीत लहर अभी कई दिनों तक जारी रह सकती है। ऐसे में हमें लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति सावधानी व बचाव के उपाय अपनाने के लिए प्रेरित करना चाहिए।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि वर्तमान में गुरुग्राम शहर में रेलवे स्टेशन रोड, कादीपुर, भीम नगर, सोहना चौक, राजीव चौक, सामुदायिक केंद्र कन्हई के अलावा बादशाहपुर में दरबारीपुर रोड सहित विभिन्न स्थानों पर रैन बसेरे संचालित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि खुले में सो रहे किसी भी आर्थिक रूप से वंचित व्यक्ति, मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति या कामगार जैसे मजदूर या रिक्शा चालक को पूरी सहानुभूति के साथ रैन बसेरे में पहुंचाएं।

Exit mobile version