Gurugram Sewerage Problem: साइबर सिटी गुरुग्राम के गाडौली गाँव के लोग पिछले कई वर्षों से सीवर ओवरफ्लो की समस्या से जूझ रहे है। लेकिन गांव वालों का आरोप है कि कई साल बीत जाने के बाद भी गाडौली गांव में समस्या जस की तस बनी हुई है। गांव के मुख्य रास्ते पर सीवर का गंदा पानी बह रहा है। जो पटौदी की और जाने वाली मुख्य सड़क तक फैला हुआ है। ऐसे में गांव के लोगों का अपने घर से बाहर निकलकर सड़क जाना मुश्किल हो गया है।
वही गाडौली गांव की मानें तो रोजाना की दिनचर्या के काम के लिए जब गांव के निवासी अपने घर से बाहर निकलते है। तो उन्हें दूसरे रस्ते से जाने पड़ता है जिसमे ज्यादा दुरी तय करनी पड़ती है। स्कूल जाने वाले बच्चों और गांव के बुजर्गों को बहुत परेशानी होती है। मुख्य सड़क पर फैले सीवर के गंदे पानी के कारण दुकानों और मकानों के सामने गाद जम चुकी है। जिससे पुरे इलाके में दुर्गंद फैली है सीवर ओवरफ्लो की समस्या ग्रामीणों के जान की आफत बनी हुई है इससे बीमारी फैलने का भी खतरा बना हुआ है।