Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, बुजुर्ग की जान लेने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

Hansi Murder Case

Hansi Murder Case : हांसी जिले से एक बुजुर्ग महिला की दर्दनाक हत्या का मामला सामने आया है। मामला गांव भैणी अमीरपुर का है जहाँ उपले बनाने को लेकर हुए विवाद में बुजुर्ग की कैंची घोंपकर दरदाक हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

आरोपियों की पहचान भैणी अमीरपुर निवासी सुल्तान, अमित, कृष्ण और दोहला निवासी भतीजे योगेश के रूप में हुई है। गिरफ्तार आरोपी अमित नारनौद थाने में तैनात होमगार्ड है। हांसी मुख्यालय डीएसपी संजय कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि आरोपियों का भैणी अमीरपुर निवासी बलबीर (62) के साथ गली में उपले बनाने को लेकर हुए विवाद के चलते झगड़ा हुआ था।

उसके बेटे साधु राम के बयान पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। उसने बताया कि 29 नवंबर को उसके पिता बलबीर सुबह अपने बच्चों को स्कूल वैन में छोड़कर घर लौट रहे थे। रास्ते में उनके पड़ोस में रहने वाले सुल्तान, अमित, कृष्ण और कृष्ण के भतीजे योगेश निवासी दोहला ने उसके पिता को रास्ते में घेर लिया।

जब उसने चिल्लाया तो शोर सुनकर साधू और नितीश वहां पहुंचे तो देखा कि कृष्ण और अमित ने बलबीर के हाथ पकड़ रखे थे और योगेश ने उसके पैर पकड़ रखे थे। सुल्तान कैंची से हमला कर रहा था। जिसमें बलबीर की मौत हो गई और आरोपी भाग गए। पुलिस ने टीम बनाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Exit mobile version