Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

हरियाणा में चाकू घोंप कर हत्या को दिया अंजाम, सरकारी कर्मचारी को रस्ते में घेर कर किया हमला

हरियाणा के रोहतक में पुराने झगड़े के चलते आरोपियों ने सरकारी कर्मचारी को रस्ते में घेर कर चाकू से गोदा डाला। करीब 10 से 12 लोगों ने मृतक को घेरा फिर सभी ने उसके साथ मार–पीट कर चाकू से हमला कर दिया। मृतक की छाती और शरीर के अन्य हिस्सों पर चोट और चाकू द्वारा घाव के कई निशान है।

मृतक की पहचान रोहतक के गांव निड़ाना निवासी 36 वर्षीय दिनेश कुमार के रूप में हुई है। जो कि 2 बच्चों का पिता है। दिनेश नहरी विभाग में कार्यरत था। उसकी तैनाती चरखी–दादरी में ही थी। इस विभाग में उसे बेलदार के पद से पदोन्नत करके स्टोरकीपर के पद पर तैनात किया गया था।

 

लेकिन 10 नवंबर की रात गईं के सोनू, सुनील, मुकेश, विष्णु, सज्जन, प्रदीप सहित कई लड़कों ने उसे हरिजन चौपाल के पास फेर कर 1 साल पुरानी रंजिश का बदला निकल लिया। आरोपियों ने एक के बाद एक चाकू से वार किया। जब दिनेश जमीन में अधमरी हालत में गिर पड़ा। तो आरोपी हथियार सहित मौके से फरार हो गए।

 

जिसके बाद बड़े भाई प्रदीप को जैसे ही दिनेश का पता चला वह मौके पर पहुंचा, और दिनेश को लेकर रोहतक पीजीआई पहुंचा। जहां चिकित्सकों ने घायल को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर्स ने बताया कि शरीर से खून ज्यादा बहने के कारण रास्ते में ही मृत्यु हो चुकी थी। जिसके बाद पुलिस सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंची।

 

पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज किया।बहु अकबरपुर थाना SHO प्रकाशचंद ने बताया कि सभी के बयान दर्ज किया जा चुके है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखवाया गया है। इसके अलावा दिनेश के भाई प्रदीप ने दिनेश की हत्या में शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

Exit mobile version