हरियाणा के रेवाड़ी में हुए हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा तब हुआ जब डंपर रात के समय 8:45 बजे एक एंबुलेंस को टक्कर मार दी। हादसा रेवाड़ी–दिल्ली मार्ग पर फ़ीदेड़ी गांव के मोड पर हुआ था। डंपर रेवाड़ी से धारूहेड़ा जा रहा था। इसी बीच लापरवाही के चलते वह हादसे का शिकार हो गया।
हादसे के दौरान एंबुलेंस को जब डंपर ने टक्कर मारी तभी साथ चल रही 2 बाइक और एक स्कूटर को भी संतुलन बिगड़ जाने के कारण टक्कर मार दी गई। इस दौरान अन्य वाहनों का भी संतुलन बिगड़ गया। ओर डंपर जाकर चाय की दुकान में जा घुसा। गनीमत थी कि दुकान में कोई नहीं था।
हादसे में दोनों बाइक चालकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल स्कूटर चालक हासांका गांव निवासी पवन को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। डंपर चालक को भीड़ द्वारा पकड़ लिया गया और उसे भीड़ ने सदर थाना पुलिस के हवाले कर दिया। मृतकों की शिनाख्त नहीं हुई। उन्हें पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में रखवाया है। मृतकों की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे है।