Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

हरियाणा कांग्रेस ने ‘प्रवक्ता’ बालमुकुंद शर्मा को किया निष्कासित

चंडीगढ़। हरियाणा कांग्रेस ने मीडिया को पार्टी प्रवक्ता के रूप में बयानबाजी करने के आरोप में बालमुकुंद शर्मा को पार्टी की सदस्यता से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है। हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने शर्मा को निष्कासित करने का पत्र जारी किया है जिसमें कहा गया है कि वह कोई पार्टी के प्रवक्ता नहीं हैं और मीडिया वाद-विवाद में जाकर पार्टी के सिद्धांतों के खिलाफ बयानबाजी कर रहे थे इसलिए उन्हें निष्कासित किया जा रहा है।

हरियाणा कांग्रेस ने स्पष्ट किया है कि प्रदेश काँग्रेस के मुख्य मीडिया संयोजक केवल ढींगरा हैं। उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के एक महीने बाद भी विधायक दल के नेता चुनने के मामले में उलझी कांग्रेस की परेशानियां उस समय बढ़ गईं जब बालमुकुंद शर्मा ने निजी टीवी समाचार चैनलों की वाद-विवाद में कहना शुरू किया कि चंद्रमोहन अथवा अशोक अरोड़ा कांग्रेस विधायक दल के नेता बनाए जा सकते हैं।

विधानसभा चुनाव के नतीजे अनपेक्षित आने के बाद पार्टी आलाकमान कथित रूप से पूर्व नेता प्रतिपक्ष भूपिंदर सिंह हुड्डा समेत प्रदेश नेतृत्व से खफा है, लेकिन चुने हुए 37 विधायकों में से 30 से अधिक हुड्डा के पाले में ही हैं। पार्टी की दिक्कत यह है कि नेता प्रतिपक्ष की कमान हुड्डा, जिनके नेतृत्व में पार्टी ने चुनाव लड़ा था, या उनके किसी समर्थक को ही दी जाए या सिरसा सांसद कुमारी सैलजा गुट को, जिन्होंने नाराजगी के कारण चुनाव प्रचार अभियान से एक पखवाड़े तक दूरी बनाए रखी और भाजपा को कांग्रेस में गुटबाजी होने से लेकर दलित विरोधी होने के आरोप लगाने का मौका मिला और कांग्रेस जीती बाज़ी हार गई। अधिकारिक तौर पर विधायकों की राय ली गई है और विधायक दल का नेता चुनने का निर्णय आलाकमान पर छोड़ा गया है।

Exit mobile version