Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने नकल पर कसा शिकंजा, 5 टीमें गठन परीक्षा केंद्र में करेंगी सख्त ड्यूटी

नूंह : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा केन्द्रों पर जमकर नकल होने के मामले में अब प्रशासन ने पूरी तरह से शिकंजा कस दिया है। आप को बता दे कि जिला प्रशासन द्वारा डीसी की मौजूदगी में फ्लाइंग बनाई गई है। तो वही हरियाणा शिक्षा बोर्ड द्वारा आज पांच टीमें ओर बनाई गई है जो नकल पर नकेल कसेंगी।पत्रकारों से बातचीत के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी परमजीत चहल ने बताया कि आज दसवीं कक्षा का गणित का पेपर था और सेंट्रो में ऐसी कोई हस्तक्षेप की रिपोर्ट नहीं आई है।

वही नकल पर लगाम कसने के लिए बीते दिन नूंह धीरेंद्र खडगटा की दिशा निर्देश पर एक फ्लाइंग बना दी गई है।आप को बता दे कि निगरानी करने में कोई कोताही नहीं होगी जहां भी कहीं नकल करने की सूचना मिलती है तो वो खुद पुलिस विभाग को सूचना देकर वहां फोर्स भेज दी जाएगी ताकि जिले में नकल पर लगाम लग सके। उन्होंने कहा कि जिले में ओपन बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं चल रही है।

जिनके लिए मेवात में 62 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। उन्होंने कहा पांच फ्लाइंग नुहू जिला प्रशासन द्वारा बनाई गई है जो समय समय पर सेंटरों का दौरा कर रही है और परीक्षा केंद्र के अंदर सख्त ड्यूटी भी दी जा रही है। उन्होंने परीक्षा दे रहे बच्चों के परिजनों से अपील करते हुए कहा है कि बच्चों के ऊपर ज्यादा मानसिक दबाव न डालें घर का माहौल फैमिली तरीके से रखें ताकि बच्चा जब परीक्षा के लिए जाए तो तनाव मुक्त होकर जाए और परीक्षा सही ढंग से दे सके।

Exit mobile version