गड्ढे में गिरने से युवक की मौत, प्रशासन की लापरवाही से हुआ हादसा, जांच में जुटी पुलिस

हरियाणा के फरीदाबाद में प्रशासन की लापरवाही से दुखद हादसे का मामला सामने आया है। सोहना रोड पर एफएमडीए विभाग द्वारा खोदे गए गड्ढे में युवक के गिरने से उसकी मौत हो गई।सड़क किनारे गड्ढा खोदे हुए काफी समय बीत गया था, लेकिन विभाग द्वारा गड्ढे को बंद नहीं किया गया। दरअसल सड़क पर अंधेरा.

हरियाणा के फरीदाबाद में प्रशासन की लापरवाही से दुखद हादसे का मामला सामने आया है। सोहना रोड पर एफएमडीए विभाग द्वारा खोदे गए गड्ढे में युवक के गिरने से उसकी मौत हो गई।सड़क किनारे गड्ढा खोदे हुए काफी समय बीत गया था, लेकिन विभाग द्वारा गड्ढे को बंद नहीं किया गया।

दरअसल सड़क पर अंधेरा होने के कारण युवक को गड्ढा दिखाई नहीं पड़ा। युवक बाइक पर सवार था। और गड्ढा ने देख पाने के कारण वह बाइक समेत ही गड्ढे में जा गिरा। युवक की गर्दन पर चोट आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक युवक की पहचान विमल उर्फ बिल्लू के रूप में हुई है। जो देर रात दोस्त से मिलकर वापस अपने घर लौट रहा था। गड्ढे के आसपास बैरिकेड और पर्याप्त रोशनी न होने के कारण युवक हादसे का शिकार हो गया।

सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और युवक के शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को बादशाह खाना सिविल अस्पताल के शवागृह में भिजवाया है। आगामी कार्यवाही पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर की जायेगी।

घटना की सूचना पुलिस द्वारा परिजनों को दी गई। परिजनों ने भी हादसे का जिम्मेदार प्रशासन को ही ठहराया है। घटनास्थल पर भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष सुशील भी मौजूद रहे। जिन्होंने कहा कि कार्य समाप्ति के बाद FMDA विभाग को गड्ढा बंद कर देना चाहिए था।

प्रशासन की लापरवाही के कारण युवक की मौत हुई है। गड्ढा खोदने के बाद से स्थल पर सुरक्षा के लिए किसी भी प्रकार के कोई इंतजाम नहीं किए गए थे। स्थान पर रात के समय अंधेरा भी हो जाता है। जिस कारण से हादसा होना स्वाभाविक है। पुलिस अधिकारियों ने कहा की जांच में जो भी दोषी पाया जायेगा। उसके खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

- विज्ञापन -

Latest News