Haryana Government Increased Commission: करनाल अनाज मंडी आढ़ती एसोसिएशन के सचिव राजेश अरोड़ा सहित अन्य आढ़तियों ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आढ़तियों की आढ़त बढ़ाने का जो फैसला लिया है वह एक सराहनीय कदम है। अरोड़ा ने कहा कि आढ़तियों को धान खरीद पर मिलने वाली आढ़त में 20 प्रतिशत बढ़ोतरी करने की घोषणा की है, जिससे आढ़तियों में खुशी का माहौल है।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने आढ़तियों की आढ़त को 45.88 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 55 रुपये प्रति क्विंटल करने की घोषणा की है। आढ़तियों ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री व्यापारियों को लेकर काफी सकारात्मक सोच रखते है, जिसके चलते उन्होंने आढ़तियों को राहत देने के लिए यह फैसला लिया है।
प्रदेश के सभी आढ़ती सरकार के इस फैसले की सराहना कर रहे है। आढ़तियों ने कहा कि हालांकि पिछले दिनों सरकार द्वारा हमारी आढ़त को घटाया गया था जिस कारण से आढ़ती जगत में भारी रोष भी था। हमारी मांग ढाई प्रतिशत से ज्यादा की थी लेकिन नही मिली। सरकार द्वारा अब 10 रुपये बढ़ाये गए है जिसका लाभ प्रदेश के सभी आढ़तियों को मिलेगा।