चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने अम्बाला छावनी बस स्टैंड की स्पेशल रिपेयर के लिए सरकार ने 92.37 लाख रु की प्रशासनिक मंजूरी दी है।
इस संबंध में परिवहन मंत्री अनिल विज ने बताया कि सरकार ने 92.37 लाख रुपये की प्रशासनिक मंजूरी दी है और बहुत जल्द अम्बाला छावनी बस स्टैंड की रिपेयर के लिये कार्य शुरू किया जायेगा। उन्होंने बताया कि बस स्टैंड को पहले से भी अधिक बेहतर बनाया जायेगा जिससे यहां आने वाले यात्रियों को बेहतर सुविधायें मिल सकें।