गुरुग्राम में युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग, फूड डिलीवरी बॉय बनकर आए आरोपी ने युवक पर दागी 5 से 6 गोलियां

हरियाणा के गुरुग्राम में एक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग का मामला सामने आया है। युवक पर शुक्रवार देर रात अचानक हमला हो गया। बदमाशों ने युवक पर एक दर्जन से ज्यादा गोलियां बरसाईं जिसमे से 5 गोलियां सीधी युवक को लगी। देर रात उलावास की मार्केट में अचानक से 2 युवकों ने मृतक पर हमला.

हरियाणा के गुरुग्राम में एक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग का मामला सामने आया है। युवक पर शुक्रवार देर रात अचानक हमला हो गया। बदमाशों ने युवक पर एक दर्जन से ज्यादा गोलियां बरसाईं जिसमे से 5 गोलियां सीधी युवक को लगी।

देर रात उलावास की मार्केट में अचानक से 2 युवकों ने मृतक पर हमला बोल दिया। मार्केट में भरी मात्रा में लोग मौजूद थे। जो गोलियों की आवाज से डर गए और इधर–उधर भागने लगे। लोगों के बीच हड़कंप मच गया।

घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। आसपास मौजूद लोगों से हुई पूछताछ में सामने आया की 2 हमलावर फूड डिलीवरी कंपनी जोमाटो और ब्लॉन्किट की टी शर्ट पहने हुए थे। हमलावारों ने मार्केट में आते ही युवक पर हमला बोल दिया था।

मृतक युवक की पहचान कादरपुर गांव निवासी अनुज कुमार के रूप में हुई है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि देखने में दोनो बदमाश डिलीवरी बॉय लग रहे थे। लेकिन दोनो ने अनुज को देखते ही उस पर फायर करना शुरू कर दिया। हमला इतना अचानक था की युवक को कुछ समझ भी नहीं आया।

आरोपियों ने काफी देर तक फायरिंग की। अनुज पर करीब 1 दर्जन से ज्यादा फायर हुए और इस दौरान करीब 5 से 6 गोलियां युवक को जा लगी। गोलियां लगने से युवक वहीं गिर पड़ा और जगह पर ही काफी देर तक तड़पता रहा।

पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है, आसपास दुकानों में लगे सीसीटीवी से भी सुराग जुटाने की कोशिश में लगी है। फिलहाल हमलावरों का कोई सुराग नहीं है। लेकिन पुलिस का दावा है कि जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार किया जायेगा।

- विज्ञापन -

Latest News