Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Tejal Stadium में ध्वजारोहण के बाद अपने मित्रों व संबंधियों से मिलने पहुंचे हरियाणा स्वास्थ्य मंत्री Anil Vij

तेजली स्टेडियम में ध्वज़ारोहण के बाद हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कई जगह प्राइवेट दौरे किए और अपने सगे संबंधियों से मिलने गए। यमुनानगर के थापर ग्राउंड में हरियाणा स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने पत्रकारों के कई सवालों के जवाब भी दिए जो बड़े तीखे अंदाज में थे। अनिल विज ने कहा कि राम मंदिर किसी एक का नहीं, सभी का है और वह आस्था का प्रतीक है।

बिना नाम लिए विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि इनको इनविटेशन दिया गया था लेकिन उसके बावजूद भी नहीं पहुंच पाए। वहीं पर राम मंदिर के बाद शिवशंकर और श्रीकृष्ण के मंदिर को लेकर भी उन्होंने कहा की अभी कोर्ट का जो फैसला आएगा उसके बाद ही आगे की सोची जाएगी।

उन्होंने कहा कि जनता राम मंदिर को लेकर अपमानित महसूस कर रही थी,करोड़ों लोगों की आस्था मंदिर से जुड़ी थी और वह बन गया। वहीं पर 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के दिन राहुल गांधी को रास्ते में ही रोक लिया गया था इसको लेकर भी स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राहुल को किसने नहीं रोका सिर्फ व्यवस्था बनाए रखने के लिए बैरिकेडिंग की गई थी

जिसको लेकर राहुल गांधी ने स्वयं कहां उन्होंने बैरिकेटिंग तोड़ी है। विज ने राहुल को तंज करते हुए कहा कि राहुल तो व्यस्त थे स्टॉव में कोले डालकर चाय बनाने को लेकर।अनिल विज ने कहा कि बाबर ने 500 साल पहले इस मंदिर को तोड़ा था और वहां पर मस्जिद बना दी थी क्योंकि 1947 तक तो हमने गुलामी की उस वक्त का कोई गिला शिकवा नहीं कर सकते ,

लेकिन आजादी के 70 साल तक जिस पार्टी का राज रहा उस पार्टी का धर्म भी बनता था फर्ज भी बनता था की गुलामी के चिलम को खत्म करके लोगों की आस्था से जुड़े मंदिर का निर्माण करते।निल विज अक्सर गब्बर के नाम से जाने जाते हैं और वह चौके छक्के मारने में मशहूर भी बताए जाते हैं, क्योंकि जहां पर भी जाते हैं किसी न किसी अधिकारी को सस्पेंड कर देते हैं, इसी के जवाब में अनिल विज ने हंसते हुए कहा कि कुछ चीज ठीक हो रही है क्योंकि उछलते घोड़े को चाबुक नहीं मारा करते।

Exit mobile version