Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

हरियाणा: भारत जोड़ो यात्र की पहली वर्षगांठ पर हुड्डा ने मार्च निकाला

रोहतक: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कांग्रेस की कन्याकुमारी से कश्मीर तक निकाली गयी भारत जोड़ो यात्र की पहली वर्षगांठ पर बृहस्पतिवार को यहां एक मार्च निकाला।हरियाणा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली गयी भारत जोड़ो यात्र ने लोगों के दिल और दिमाग पर गहरी छाप छोड़ी जो अब भी देखी जा सकती है।

बृहस्पतिवार को निकाले गये मार्च में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।भारत जोड़ो यात्र पिछले साल सात सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी और इस साल 30 जनवरी को श्रीनगर में समाप्त हुई। राहुल गांधी ने 145 दिन की यात्र में कई पार्टी नेताओं के साथ 4,000 किलोमीटर से अधिक की यात्र की।गांधी ने 12 जनसभाओं, 100 से अधिक नुक्कड़ सभाओं को और 13 संवाददाता सम्मेलनों को संबोधित किया। कांग्रेस के एक बयान के अनुसार पार्टी ने हरियाणा में ‘विपक्ष आपके समक्ष’ कार्यक्रम के तहत अब तक 10 लोकसभा क्षेत्रों में से नौ में बड़ी जनसभाएं आयोजित की हैं और पार्टी अपने ‘जन मिलन’ कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों तक पहुंच बना रही है।

Exit mobile version