Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

हरियाणा के नगरपरिषद चेयरमैन Darshanlal Kheda ने BJP को बोला अलविदा, BSP का पहना पटका

पूर्व नगरपरिषद चेयरमैन और बीजेपी नेता दर्शनलाल खेड़ा ने बीजेपी का दामन छोड़ दिया है। उन्हे जगाधरी के एक निजी पैलेस में बीएसपी की सदस्यता ली है। इस दौरान पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के केंद्रीय प्रभारी रणधीर बेनीवाल, केंद्रीय प्रभारी कुलदीप बालियान और प्रदेश अध्यक्ष राजबीर सोरखी की अगुवाई में बीएसपी ज्वाइन की है।

इस दौरान दर्शनलाल खेड़ा के साथ तमाम वर्करों ने भी बीएसपी का पटका पहना है। दर्शनलाल खेड़ा ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी में हमेशा मेरी अनदेखी हुई है। जिसे मैं काफी समय से आहत था लेकिन आज मैंने पूरी तरह से बीजेपी को छोड़ने का निर्णय लिया है।

Exit mobile version