हरियाणा के पलवल से नाबालिग लड़की के गैंगरेप का मामला सामने आया है। जहां लड़की के साथ तीन आरोपियों ने बलात्कार कर उसका अश्लील वीडियो बना लिया और फोटो ले लिए। किसी को बताने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी।
दरअसल घटना उटावड़ थाना क्षेत्र के किसी गांव की है, जहां आरोपी कैफ खेत पर काम करने जा रही लड़की को बहला–फुसला कर अपने साथ ले गया।कैफ पहचान का होने के कारण वह साथ चली गई। जब दोनो सुनसान जगह पहुंचे तो लड़की ने देखा की 2 युवक वहां पहले से ही मौजूद है।
लड़कों को देख कर उसे कुछ ठीक नहीं लगा तो वह भागने का प्रयास करने लगी। लेकिन युवकों ने उसे पकड़ लिया और जबरदस्ती करने लगे। आरोपियों ने लड़की का गैंगरेप किया और फोटो, वीडियो भी ले लिए।
जिसके बाद लड़की में अपनी मां को सब बताया तो मां ने समाज के डर से बेटी को शांत रहने को कहा।लेकिन हद तो तब हो गई जब आरोपी वीडियो और फोटो की धमकी दे कर लड़की को फिरे बुलाने लगे।
जिसके बाद तंग आकर मां ने आरोपियों की शिकायत उटावड़ थाना पुलिस को दी।थाना प्रभारी टेक सिंह ने परिजनों के द्वारा दी गई शिकायत दर्ज की। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए मामले की जांच शुरू कर दी है।
मामले की जांच अधिकारी जगवती ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ 376, 376A/ AB/ D–E और बीएनएस की धारा 64–66, 70–71 के तहत मुकदमा दर्ज कर करवाई शुरू की गई है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा।